सोशल मीडिया का बेहतर इस्तेमाल, राजस्थान टॉप थ्री में

– सीएमओ राजस्थान से देश में तेजी से जुड़ रहे लोग – कई राज्यों को पछाड़ा, जल्द बनेगा नम्बर वन जयपुर. राजस्थान में सोशल मीडिया के बेहतर इस्तेमाल के लिए जरिए सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। फिर बात राजस्थान सरकार की हो या फिर सीएमओ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स […]

Jun 26, 2024 - 16:00
 0
सोशल मीडिया का बेहतर इस्तेमाल, राजस्थान टॉप थ्री में
सोशल मीडिया का बेहतर इस्तेमाल, राजस्थान टॉप थ्री में

– सीएमओ राजस्थान से देश में तेजी से जुड़ रहे लोग 
– कई राज्यों को पछाड़ा, जल्द बनेगा नम्बर वन

जयपुर. राजस्थान में सोशल मीडिया के बेहतर इस्तेमाल के लिए जरिए सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। फिर बात राजस्थान सरकार की हो या फिर सीएमओ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अकाउंट की, यहां पर पिछले सालों में फॉलोअर्स में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है। वस्तुस्थिति यह है कि देश में राजस्थान एक्स पर टॉप थ्री प्रदेशों में हैं। अगर बढ़ोतरी की स्थिति यही रही तो आने वाले सालों में राजस्थान सोशल मीडिया के मामले में देश में अव्वल भी बन सकता है।

तेजी से बढ़ रहे हैं फॉलोअर्स

सबसे पहले बात करते हैं सीएमओ राजस्थान की। एक्स पर सीएमओ देश में टॉप थ्री में हैं। एक अप्रेल 2020 को एक्स हैंडल पर फोलोअर्स की संख्या 392 k (हजार) थी। वहीं साल दर साल यह संख्या बढ़कर 2.5 मिलियन हो गई है। यह बढ़ोतरी 505 फीसदी के आस पास है। साल दर साल अगर यह बढ़ोतरी होती रही तो आने वाले कुछ सालों में राजस्थान बाकी प्रदेशों से भी आगे हो जाएगा और नम्बर वन बन जाएगा।

कई प्रदेशों से हैं हम आगे

पिछले कुछ सालों में राजस्थान सरकार के सोशल मीडिया अकाउंट्स ने फॉलोअर्स के मामले में अच्छी प्रगति की है। इसके अलावा सीएमओ राजस्थान दूसरे प्रदेशों के सीएमओ के एक्स अकाउंट्स के मुकाबले कहीं आगे हैं। मध्यप्रदेश, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली, केरल, झारखंड, बिहार, तमिलनाडु जैसे कई प्रदेशों से आगे है।

इस तरह बढ़ी है फॉलोअर्स की संख्या

अकाउंट- 1 अप्रेल 2020 – जून 2024 – % बढो़तरी
GOR- 3,24 k – 2.2M – 521%
CMO- 3,91k- 2.5M- 505%

इन राज्यों से आगे है CMO राजस्थान

उत्तर प्रदेश- 57,28,027
महाराष्ट्र- 39,52,105
राजस्थान- 25,70,361
मध्यप्रदेश- 20,72,898
हरियाणा- 12,54,432
छत्तीसगढ़- 6,22,299
गुजरात- 12,48,575
दिल्ली- 9,94,462
हिमाचल – 1,44,094
बिहार – 4,40,098

#फैसले_दमदार_काम_असरदार