रेनॉल्ट ने लॉन्च किया Kwid, Triber और Kiger का 2024 एडिशन, जानें कीमत और फीचर्स
कंपनी ने तीनों कारों को मॉडर्न फीचर्स और नए कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है।
रेनॉल्ट इंडिया ने भारत में अपनी लाइनअप को अपडेट करते हुए क्विड, किगर और ट्राइबर को कई बड़े अपडेट देते हुए नए वेरिएंट और नए लुक के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने तीनों कारों को मॉडर्न फीचर्स और नए कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है। इसके अलावा कंपनी ने कीमतों को भी अपडेट किया गया है। यहां जान लीजिए इन तीनों कारों की कंप्लीट डिटेल।
2024 Renault Kwid
2024 रेनॉल्ट क्विड ने नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा इस लाइनअप में सबसे ज्यादा बजट फ्रेंडली कार होने का भी गौरव हासिल किया है। रेनॉल्ट ने RXL(O) वेरिएंट को 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मार्केट में उतारा है। इसके अलावा रेनॉल्ट ने Easy-R AMT के साथ RXL(O) वेरिएंट भी पेश किया है, जो भारतीय कार बाजार में क्विड को सबसे किफायती ऑटोमैटिक बनाता है।
रेनॉल्ट क्विड के इस अपडेटेड वर्जन को कंपनी ने 14 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) से होती है।
नए फीचर्स
- 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (RXL(O) वेरिएंट)
- Easy-R AMT (RXL(O) वेरिएंट)
- 14 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स
कीमत
- RXL: 4.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)
- RXL(O): 5.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)
- RXT: 5.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)
- RXT(O): 6.39 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)
2024 Renault Triber
रेनॉल्ट ने ट्राइबर को अपडेट करते हुए एक नया स्टील्थ ब्लैक बॉडी कलर पेश किया है, जो इसकी विजुअल अपील को बढ़ाने का काम करेगा। रेनॉल्ट ट्राइबर में कंपनी ने ड्राइवर सीट आर्मरेस्ट, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम, 7-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस चार्जर जैसे फंफर्ट फीचर्स को इंटीग्रेट किया है।
ट्राइबर में मिलने वाले दूसरे अपडेट की बात करें, तो आरएक्सटी वेरिएंट में एक रियरव्यू कैमरा और एक रियर वाइपर है, जबकि आरएक्सएल वेरिएंट अब दूसरी और तीसरी पंक्तियों के लिए डेडिकेटेड कंट्रोल और वेंट के साथ रियर एसी से लैस है। इसमें मिलने वाले दूसरे अपडेट्स में एलईडी केबिन लाइट और एक पीएम 2.5 एयर फिल्टर एक्स्ट्रा दिया गया है। इस 2024 रेनॉल्ट ट्राइबर की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
नए फीचर्स
- स्टील्थ ब्लैक बॉडी कलर
- ड्राइवर सीट आर्मरेस्ट
- इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम
- 7-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- वायरलेस चार्जर
- रियरव्यू कैमरा (RXT वेरिएंट)
- रियर वाइपर (RXT वेरिएंट)
- रियर एसी (RXL वेरिएंट)
- एलईडी केबिन लाइट
- पीएम 2.5 एयर फिल्टर
कीमत
- आरएक्सएल: 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)
- आरएक्सटी: 6.59 लाख