मंगोलपुरी में BS4 पार्टी की विशाल रैली, खिलखिलाकर ने बहुजन समाज की आवाज़ उठाई

खास बात यह है कि खिलखिलाकर दिल्ली के एकमात्र ऐसे उम्मीदवार हैं जो अपनी पार्टी, BS4 पार्टी को लेकर चुनाव मैदान में हैं, और वे बहुजन समाज की वास्तविक आवाज़ बनकर सामने आए हैं।

Fri, 31 Jan 2025 09:43 PM (IST)
 0
मंगोलपुरी में BS4 पार्टी की विशाल रैली, खिलखिलाकर ने बहुजन समाज की आवाज़ उठाई
मंगोलपुरी में BS4 पार्टी की विशाल रैली, खिलखिलाकर ने बहुजन समाज की आवाज़ उठाई

मंगोलपुरी, दिल्ली: दिनांक 29 जनवरी 2025 को मंगोलपुरी में आयोजित BS4 पार्टी की विशाल चुनावी रैली ने बहुजन समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए एक नई दिशा दी। इस रैली में सैंकड़ों की संख्या में मंगोलपुरी के नागरिकों ने भाग लिया और BS4 पार्टी के विधायक प्रत्याशी, खिलखिलाकर की अपील को समर्थन दिया। खास बात यह है कि खिलखिलाकर दिल्ली के एकमात्र ऐसे उम्मीदवार हैं जो अपनी पार्टी, BS4 पार्टी को लेकर चुनाव मैदान में हैं, और वे बहुजन समाज की वास्तविक आवाज़ बनकर सामने आए हैं।

रैली में मन्जू जाटव के संरक्षण में पार्टी के उद्देश्यों और दृष्टिकोण के बारे में चर्चा की गई। रैली का मुख्य उद्देश्य समाज के हर तबके को समान अवसर देना और विशेष रूप से बहुजन समाज को एक सशक्त आवाज़ देना था। खिलखिलाकर ने कहा, "हमारी पार्टी का मकसद बहुजन समाज को दिल्ली का हुक्मरान बनाना है, और इसके लिए हम संविधान और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करेंगे। मैं मंगोलपुरी को नशामुक्त, विकासशील और सुरक्षित बनाना चाहता हूं, जहां हर नागरिक को समान अधिकार और रोजगार मिले।"

दिल्ली में तंत्र में अपनी जगह बनाने की कोशिश में, BS4 पार्टी के इस एकमात्र उम्मीदवार ने पार्टी के चुनाव चिन्ह "पानी की टंकी" के साथ जनता में उत्साह का संचार किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से यह संदेश दिया कि अब बहुजन समाज को अपनी आवाज़ उठाने के लिए किसी दल का मोहताज नहीं रहना पड़ेगा; वे खुद अपनी पार्टी बनाकर दिल्ली की राजनीति में अपनी भागीदारी दर्ज करवा रहे हैं।

रैली के दौरान, बहुजन शोषित समाज संघर्ष समता पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सरकार की नीतियों की आलोचना की और समाजिक समानता के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया। इस ऐतिहासिक रैली ने यह साबित कर दिया कि अब दिल्ली में बदलाव की दिशा में नया नेतृत्व उभरने को तैयार है, जो केवल एक ही उद्देश्य से प्रेरित है: बहुजन समाज के हित में समर्पित होना।