युवस्तंभ एनजीओ और नन्हे कदम NGO द्वारा बच्चों को जैकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन

इस सामाजिक पहल के माध्यम से, रेनू गोयल और नन्हे कदम NGO ने समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प जताया है। उनका कार्य समाज के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बना है

Mon, 08 Jan 2024 05:27 PM (IST)
 0
युवस्तंभ एनजीओ और नन्हे कदम NGO द्वारा बच्चों को जैकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन
युवस्तंभ एनजीओ और नन्हे कदम NGO द्वारा बच्चों को जैकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन
चंडीगढ़ : नन्हे कदम NGO और युवस्तंभ एनजीओ ने मिलकर एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें वे बच्चों के जीवन में खुशियों के रंग बिखेरने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन वाल्मिकी धर्मशाला में हुआ, जो नन्हे कदम NGO की संस्थापक,  रेनू गोयल के मार्गदर्शन में हुआ।
 
यहां, एनजीओ द्वारा 20 बच्चों को जैकेट वितरित की गई, जो उनकी सर्दियों को गर्मी से बचाने के साथ ही उनकी मुस्कानों को भी नया रंग दे रही है। स्वयंसेवक राजिंदर सिंह, संतोष शीतल, और अनुज ने इस क्रियाकलाप में साथ दिया और हर बच्चे को जैकेट वितरण में सहायता की।
 
 
इस सामाजिक पहल के माध्यम से, रेनू गोयल और नन्हे कदम NGO ने समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प जताया है। उनका कार्य समाज के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बना है और सभी को साथ मिलकर समाज में बदलाव लाने का संकल्प दिखाया है।
 
इस समारोह ने बच्चों को न केवल सर्दी से बचाव दिया बल्कि उनके मन को भी समृद्धि और उत्साह से भर दिया। नन्हे कदम NGO और युवस्तंभ एनजीओ का यह संयुक्त प्रयास आगे भी समाज में नयी उम्मीदों की बातें लाने का संकल्प जारी रहेगा।