बॉलीवुड स्टार गुलशन ग्रोवर की गरिमामयी उपस्थिति में परमाणु डिफेंस अकादमी का भव्य वार्षिक समारोह सम्पन्न

भारत की सर्वश्रेष्ठ डिफेन्स अकादमी के रूप में प्रतिष्ठित परमाणु डिफेंस अकादमी, जिसे देहरादून की सर्वश्रेष्ठ रक्षा अकादमी के रूप में भी जाना जाता है, ने अपना वार्षिक समारोह 2026 अत्यंत भव्यता, अनुशासन एवं देशभक्ति के वातावरण में होटल वासदा ग्रैंड, देहरादून में आयोजित किया।यह संस्थान वर्षों से एनडीए फाउंडेशन प्रोग्राम, एनडीए परीक्षा तैयारी, एनडीए प्रवेश परीक्षा तैयारी, एनडीए कोचिंग प्रोग्राम तथा एसएसबी तैयारी के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम देकर हजारों युवाओं को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता श्री गुलशन ग्रोवर रहे, जिनकी प्रेरणादायक उपस्थिति ने समारोह को विशेष गरिमा प्रदान की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में कर्नल (से.नि.) रघुबीर सिंह भंडारी, कर्नल (से.नि.) नवीन थापा, एडवोकेट शशांक पांडेय एवं श्री आकाशदीप जिंदल उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने अकादमी के अनुशासित प्रशिक्षण वातावरण और उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रणाली की अत्यंत प्रशंसा की। यह भव्य आयोजन निदेशक डॉ. राजेश कुमार मल्होत्रा के दूरदर्शी नेतृत्व एवं प्रेरणादायक मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि परमाणु डिफेंस अकादमी का उद्देश्य केवल एनडीए परीक्षा की तैयारी कराना नहीं, बल्कि युवाओं को मानसिक, शारीरिक और नैतिक रूप से सशक्त बनाकर उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए तैयार करना है। समारोह का प्रमुख आकर्षण रहा ‘मिस्टर एवं मिस परमाणु डिफेंस 2026’ का चयन, जिसमें कैडेट राज सूत्रधर को मिस्टर परमाणु डिफेंस तथा कैडेट इशिता को मिस परमाणु डिफेंस का खिताब प्रदान किया गया।इसके साथ ही विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया गया। कैडेट शुभ जोहर को स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2026, कैडेट तन्वी जाखर को स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर, कैडेट देबी प्रसाद को बेस्ट एकेडमीशियन, कैडेट अनमोल पाल को मोस्ट एंटरटेनिंग स्टूडेंट ऑफ द ईयर तथा कैडेट अरविंद साई को बेस्ट ऑल-राउंडर ऑफ द ईयर घोषित किया गया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में मुख्य अतिथि श्री गुलशन ग्रोवर ने कहा कि परमाणु डिफेंस अकादमी युवाओं को अनुशासन, आत्मबल और देशसेवा की भावना से ओतप्रोत कर रही है, जो राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कैडेट्स को अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहने, कठिन परिश्रम करने और कभी हार न मानने का संदेश दिया।कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, ड्रिल प्रदर्शन एवं पुरस्कार वितरण समारोह ने सभी का मन मोह लिया। समारोह का समापन राष्ट्रभक्ति और देशसेवा के संकल्प के साथ हुआ।   Website : www.parmanudefence.com Instagram : https://www.instagram.com/parmanudefence  

Fri, 23 Jan 2026 10:59 PM (IST)
 0
बॉलीवुड स्टार गुलशन ग्रोवर की गरिमामयी उपस्थिति में परमाणु डिफेंस अकादमी का भव्य वार्षिक समारोह सम्पन्न
बॉलीवुड स्टार गुलशन ग्रोवर की गरिमामयी उपस्थिति में परमाणु डिफेंस अकादमी का भव्य वार्षिक समारोह सम्पन्न

भारत की सर्वश्रेष्ठ डिफेन्स अकादमी के रूप में प्रतिष्ठित परमाणु डिफेंस अकादमी, जिसे देहरादून की सर्वश्रेष्ठ रक्षा अकादमी के रूप में भी जाना जाता है, ने अपना वार्षिक समारोह 2026 अत्यंत भव्यता, अनुशासन एवं देशभक्ति के वातावरण में होटल वासदा ग्रैंड, देहरादून में आयोजित किया।यह संस्थान वर्षों से एनडीए फाउंडेशन प्रोग्राम, एनडीए परीक्षा तैयारी, एनडीए प्रवेश परीक्षा तैयारी, एनडीए कोचिंग प्रोग्राम तथा एसएसबी तैयारी के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम देकर हजारों युवाओं को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता श्री गुलशन ग्रोवर रहे, जिनकी प्रेरणादायक उपस्थिति ने समारोह को विशेष गरिमा प्रदान की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में कर्नल (से.नि.) रघुबीर सिंह भंडारी, कर्नल (से.नि.) नवीन थापा, एडवोकेट शशांक पांडेय एवं श्री आकाशदीप जिंदल उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने अकादमी के अनुशासित प्रशिक्षण वातावरण और उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रणाली की अत्यंत प्रशंसा की।

यह भव्य आयोजन निदेशक डॉ. राजेश कुमार मल्होत्रा के दूरदर्शी नेतृत्व एवं प्रेरणादायक मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि परमाणु डिफेंस अकादमी का उद्देश्य केवल एनडीए परीक्षा की तैयारी कराना नहीं, बल्कि युवाओं को मानसिक, शारीरिक और नैतिक रूप से सशक्त बनाकर उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए तैयार करना है।

समारोह का प्रमुख आकर्षण रहामिस्टर एवं मिस परमाणु डिफेंस 2026’ का चयन, जिसमें कैडेट राज सूत्रधर को मिस्टर परमाणु डिफेंस तथा कैडेट इशिता को मिस परमाणु डिफेंस का खिताब प्रदान किया गया।इसके साथ ही विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया गया। कैडेट शुभ जोहर को स्टूडेंट ऑफ ईयर 2026, कैडेट तन्वी जाखर को स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ ईयर, कैडेट देबी प्रसाद को बेस्ट एकेडमीशियन, कैडेट अनमोल पाल को मोस्ट एंटरटेनिंग स्टूडेंट ऑफ ईयर तथा कैडेट अरविंद साई को बेस्ट ऑल-राउंडर ऑफ ईयर घोषित किया गया।

अपने प्रेरणादायक संबोधन में मुख्य अतिथि श्री गुलशन ग्रोवर ने कहा कि परमाणु डिफेंस अकादमी युवाओं को अनुशासन, आत्मबल और देशसेवा की भावना से ओतप्रोत कर रही है, जो राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कैडेट्स को अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहने, कठिन परिश्रम करने और कभी हार मानने का संदेश दिया।कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, ड्रिल प्रदर्शन एवं पुरस्कार वितरण समारोह ने सभी का मन मोह लिया। समारोह का समापन राष्ट्रभक्ति और देशसेवा के संकल्प के साथ हुआ।

 

Website : www.parmanudefence.com

Instagram : https://www.instagram.com/parmanudefence