डॉक्टर 365 बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर में फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा

    डॉक्टर 365 के डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर का तीसरा साल भी बहुत सफल रहा। इस बार 5 लाख तक के फ्री हेल्थ कार्ड और 2 लाख रुपए तक के श्रम कार्ड जरूरतमंदों को दिए गए।

Jan 31, 2024 - 16:15
 0
डॉक्टर 365 बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर में फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा
डॉक्टर 365 बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर में फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा
 
मुंबई : डॉक्टर 365 के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार और अभिनेता निर्माता -निर्देशक धीरज कुमार द्वारा मुंबई में आयोजित 'डॉक्टर 365 बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर' एक बेहद कामयाब मेडिकल और हेल्थ कैम्प रहा जिसमें हजारों लोगों ने लाभ लिया। बॉलीवुड हस्तियों, तकनीशियनों, बैकस्टेज कार्यकर्ताओं और मीडियाकर्मियों की उपस्थिति के साथ यह एक सुनियोजित स्वास्थ्य जांच शिविर सिद्ध हुआ। इसमे सिंगर उदित नारायण,पदमश्री डॉ सोमा घोष, स्मिता ठाकरे, गणेश आचार्य, एमएलए भारती लवेकर ,संगीतकार दिलीप सेन, सुदेश भोसले , सुनील पाल, वी आई पी, इजराइल के कौंसल जनरल कोबी शोशानी ,जॉर्जिया के कौंसल जनरल सतेंद्र आहूजा ,रोटरी के अरुण भार्गव ,सुंदरी ठाकुर सहित कई हस्तियां आईं। सभी अतिथियों को गुलदस्ता, शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। तमाम मेहमानों ने डॉ धर्मेंद्र कुमार और धीरज कुमार के इस प्रयास की सराहना की और इसे एक ऐतिहासिक महत्व रखने वाला महा आरोग्य शिविर बताया।
     इस अवसर पर दो पूरी तरह से सुसज्जित एम्बुलेंस वैन भी लॉन्च की गई जिसमें से एक की स्पॉन्सरशिप सिडबी के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर प्रकाश कुमार ने दी वहीं दूसरे एम्बुलेंस को स्पॉन्सर किया दंगल टीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष सिंघल ने।
     इस मौके पर स्मिता ठाकरे ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर से जुड़कर काफी अच्छा लगा। मुक्ति फाउंडेशन ने भी इस मेडिकल कैम्प में सहयोग किया है और लोगों की मदद करके बहुत बेहतर महसूस हो रहा है। मुक्ति फाउंडेशन हमेशा से शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करता आ रहा है।
    गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार और क्रिएटिव आई लिमिटेड के निर्माता निर्देशक और अभिनेता धीरज कुमार ने फ़िल्म, टीवी और मीडिया के लिए डॉक्टर 365 बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर का आयोजन किया। इस महा आरोग्य शिविर के आयोजन में मुक्ति फाउंडेशन, गणेश आचार्या फाउंडेशन, पी बी सी एजुकेशन एंड फाइनेंसियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड , ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड , संगीता तिवारी ट्रस्ट, रोट्री डिस्ट्रिक्ट 3141, यूएफओ मूवीज़ ,एस बी आई फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय प्रकाश , एफडब्लूआईसीई, 92.7 बिग एफएम का भी सहयोग रहा। 
    डॉक्टर 365 के डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर का तीसरा साल भी बहुत सफल रहा। इस बार 5 लाख तक के फ्री हेल्थ कार्ड और 2 लाख रुपए तक के श्रम कार्ड जरूरतमंदों को दिए गए। हर रोग के काफी डॉक्टर्स यहां मौजूद रहे। इस बार बच्चों के लिए भी कई खास सुविधाएं रखी गई थीं। चाइल्ड अस्थमा केयर की विशेष सुविधा थी। हृदय रोग विशेषज्ञ, कैंसर के लिए स्पेशल डॉक्टर, हड्डी, आंखों, कान, एक्यूपंक्चर ,काइरोप्रेक्टर ,नाक और गले के लिए भी स्पेशल डॉक्टर की टीम उपस्थित रही। इस शिविर में मुफ्त स्वास्थ्य जांच, मुफ्त दवाएं, फ्री आंखों की जांच, चश्मे और व्हीलचेयर का वितरण किया गया।